प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी हेतु सारण की 25 सदस्यीय टीम रवाना।

1 week ago 108
ARTICLE AD BOX

- सारण समाहरणालय से जिला पदाधिकारी सारण ने हरी झंडी दिखाकर रोवर–रेंजर टीम को राष्ट्रीय जंबूरी हेतु किया रवाना।

छपरा।भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी में भाग लेने के लिए सारण जिले की 25 सदस्यीय रोवर–रेंजर टीम आज उत्साहपूर्वक रवाना हुई।

टीम की रवानगी सारण समाहरणालय परिसर से की गई, जहाँ जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा हरी झंडी दिखाकर दल को विधिवत रवाना किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ० विभा भारती, भारत स्काउट एवं गाइड सारण के जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष डॉ० हरेंद्र सिंह एवं जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज की गरिमामयी उपस्थिति रही।

अतिथियों ने रोवर–रेंजरों को शुभकामनाएँ देते हुए अनुशासन, नेतृत्व एवं राष्ट्र सेवा की भावना के साथ जिले का नाम गौरवान्वित करने का संदेश दिया।

प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी के दौरान सांस्कृतिक संध्या, लोकनृत्य, लोकगीत, राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रदर्शनी एवं भारत की विविध संस्कृति को दर्शाने वाले कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न राज्यों के रोवर–रेंजर अपनी सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करेंगे। साहसिक गतिविधियों के अंतर्गत ट्रेकिंग, रोप कोर्स, कैंप फायर, टीम बिल्डिंग गेम्स एवं आउटडोर लीडरशिप गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिससे प्रतिभागियों में साहस, अनुशासन एवं सामूहिक नेतृत्व की भावना विकसित हो।