संत जोसेफ एकेडमी के बच्चे सीखे प्राथमिक उपचार और गांठ विद्या का कला।

8 months ago 126
ARTICLE AD BOX

- स्काउटिंग गतिविधि से बच्चों में होता है शारीरिक,मानसिक एवं नैतिक विकास - रौशनी राय।

सारण।छपरा जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के निर्देश पर संत जोसेफ एकेडमी नेवाजी टोला में प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर में चौथे दिन स्काउट गाइड को प्राथमिक उपचार और गांठ विद्या का प्रशिक्षण दिया गया।मुख्य रूप से स्काउट गाइड को प्राथमिक उपचार बॉक्स,स्ट्रेचर बनाया,प्राथमिक उपचार का उद्देश्य,नियम और रस्सीयो के सहारे गांठ विद्या का प्रशिक्षण दिया गया।विद्यालय की प्राचार्या रौशनी राय ने बताया कि इस छह दिनों के प्रशिक्षण में स्काउट गाइड को स्वालंबी एवं अनुशासित बनाने का कार्य प्रशिक्षकों के द्वारा किया जा रहा है।इस तरह के प्रशिक्षण से विद्यालय के लिए काफी अनुशासित स्काउट और गाइड मिलेंगे जिस से विद्यालय के बाह्य क्रियाकलाप में काफी सहयोग मिलेगा।