"जनता के दरबार में जिलाधिकारी" सारण ने 45 लोगो की समस्या के निराकरण हेतु की कार्रवाई।

4 days ago 25
ARTICLE AD BOX

- जिलाधिकारी ने आज 45 लोगों की समस्या को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिया निदेश।

छपरा, 16 जनवरी सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को जिलाधिकारी आमलोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या को सुन रहे हैं। "जनता के दरबार में जिलाधिकारी" कार्यक्रम प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आयोजित किया जा रहा है।

   आज जनता दरबार में उपस्थित सभी 45 लोगों की समस्या को जिलाधिकारी ने सुना तथा कार्रवाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

    जनता दरबार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित 20 मामले, पंचायतीराज विभाग से संबंधित 5 मामले, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 3 मामले, पुलिस से संबंधित 3 मामले, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित 2 मामले , सहकारिता विभाग से संबंधित 2 मामले तथा अन्य विभागों से संबंधित शेष मामले थे।

  फर्जी हस्ताक्षर कर एक भाई द्वारा दूसरे भाई के नाम से लोन लिये जाने से संबंधित परिवाद की जाँच वरीय उपसमाहर्त्ता बैंकिंग एवं एलडीएम को सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। एक वृद्ध दंपत्ति द्वारा उनके पुत्रों द्वारा उनकी देखभाल नहीं किये जाने से संबंधित परिवाद के संदर्भ में अनुमण्डल पदाधिकारी मढ़ौरा को भरण पोषण अधिनियम के तहत त्वरित सुनवाई करने का निदेश दूरभाष के माध्यम से दिया गया।

एक महिला द्वारा अपनी बेटी के इलाज में आर्थिक कठिनाई की बात बताई गई। जिलाधिकारी ने दूरभाष के माध्यम से अविलंब संबंधित पदाधिकारी को इनका आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु निदेश दिया तथा उक्त महिला को संबंधित पदाधिकारी के पास भेजा।

     अन्य आवेदनों के संदर्भ में भी समस्या के निराकरण के लिये कार्रवाई का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।