ARTICLE AD BOX
- ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य को तेजी से पूरा करने का दिया निदेश।
छपरा, 07 जनवरी जिला में एग्री स्टैक परियोजना के तहत किसानों के ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री का कार्य लगातार किया जा रहा है। स्वयं जिलाधिकारी इसकी प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं।
कार्य में प्रगति लाने के उद्देश्य से 06 जनवरी से 09 जनवरी तक पंचायतों में विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव ने आज सदर छपरा प्रखंड के फकुली पंचायत में लगाये गए फार्मर रजिस्ट्री के विशेष शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने एप्प के माध्यम से किये जा रहे फार्मर रजिस्ट्री की पूरी प्रक्रिया का स्वयं अवलोकन किया। ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री कर रहे कर्मियों से पूरी जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से भी संवाद किया। उन्होंने सभी लोगों को अपना फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराने के लिये प्रेरित किया ताकि कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ भविष्य में बगैर किसी व्यवधान के मिलता रहे। उन्होंने लोगों को अपने नाम से जमाबन्दी कायम कराने के लिये प्रेरित किया। आपसी बँटवारे एवं अनापत्ति के आधार पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन करने को कहा। शिविर में भी आवेदन जमा लेकर इसे ऑनलाइन करने के लिये CSC के वीएलई की उपस्थिति शिविर में सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


















English (US)