ARTICLE AD BOX
सारण।छपरा 07 जनवरी 2026 सारण जिला मे सदर प्रखंड के फकुली, नैनी, करिंगा एवं शेरपुर पंचायत में UDID परियोजना के तहत दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं UDID कार्ड हेतु विशेष शिविर के आयोजन किया जाएगा।
ग्राम फकुली में फकुली पंचायत भवन में 8 जनवरी 2026 को 10:00 बजे पूर्वाह्न से दोपहर के 3:00 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह नैनी पंचायत भवन में 9 जनवरी 2026 को 10:00 बजे पूर्वाह्न से दोपहर 3:00 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन होगा। करिंगा पंचायत भवन में 10 जनवरी 2026 को 10:00 बजे पूर्वाह्न से दोपहर 3:00 बजे अपराहन तक शिविर का आयोजन होगा। इसी क्रम में ग्राम शेरपुर के लिए प्रखंड कार्यालय सदर में 12 जनवरी 2026 को 10:00 बजे पूर्वाह्न से दोपहर के 3:00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सिविल सर्जन को शिविर के सफल संचालन हेतु शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। शिविर स्थल पर 02 डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे। शिविर स्थल पर जिला प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, बुनियाद केन्द्र, सारण को 02 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने हेतु निर्देशित किया गया है।
विशेष शिविर के सफल आयोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी असैनिक शल्य चिकित्सक -सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण एवं सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की होगी।


















English (US)