शहीद सर्वेश्वर पांडे मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंटदूसरे दिन यूपी की टीम ने बिहार को 3-1 से हराया।

1 week ago 37
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।  प्रखंड अंतर्गत  बिराहीपुर-करजा स्कूल खेल मैदान पर हो रहे शहीद सर्वेश्वर पांडे मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन बिहार और यूपी की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। रोमांचक मुकाबले में यूपी बारे की टीम ने बिहार की एकलव्य 11 टीम को टीम को दो गोलों से हराया। पहले हाफ तक यूपी की टीम 2-1 से आगे थी। दूसरे हाफ में बिहार की टीम ने वापसी की भरपूर कोशिश की लेकिन नाकामयाब रही। खेल के अंतिम मिनट में यूपी की टीम ने शानदार वापसी की और एक गोल और करते हुए बिहार की टीम को पीछे छोड़ दिया और निर्णायक रूप में यह मुकाबला दो गोल से जीत लिया।

बारे उत्तर प्रदेश की तरफ से पहला गोल आमिर खान ने छठे मिनट में किया, जबकि दूसरा गोल अबरार खान ने 29 वें मिनट में किया। नौशाद खान ने यूपी की तरफ से तीसरा गोल दागा। बिहार की तरफ से एकमात्र गोल 18 वे मिनट में कैफ ने किया।

दूसरे हाफ में गोल करने वाले खिलाड़ी को अतिथियों के द्वारा ₹1500 का नगद पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया गया। दूसरे दिन के मैच का उद्घाटन सेमरिया पंचायत के मुखिया सुनील सिंह, एकौना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, फरना पंचायत के सरपंच बिंदेश्वरी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया। मैच में टिंकू सिंह, रामप्रताप सिंह, भूषण सिंह, रमेश सिंह, जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, यशवंत सिंह, आशुतोष सिंह, गोलू सिंह, विशाल सिंह, गुलशन सिंह, तेज प्रताप सिंह और दीपक सिंह मौजूद थे। मैच के दौरान हजारों की संख्या में खेल प्रेमी बिराहीपुर प्लस टू विद्यालय के खेल मैदान में उपस्थित थे। तीसरे दिन खेल मैदान में गाजीपुर और छपरा के बीच मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 22 दिसंबर को खेला जाना है।