सोनपुर मेला बालक हैंडबॉल में पहले दिन तिरहुत ने भागलपुर पर 3 - 2 से जीत दर्ज की।

2 weeks ago 144
ARTICLE AD BOX

सारण। छपरा हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला  आउटडोर खेल कार्यक्रम के तहत शनिवार को बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता शुरू हुआ। दो दिवसीय अंतर प्रमंडल प्रतियोगिता के पहले दिन तिरहुत ने भागलपुर के साथ संघर्षपूर्ण मैच में 3 - 2 से जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया। मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने वाले तकनीकी पदाधिकारियों में सुनील कुमार सिंह , सुशील सिंह , सुनील कुमार , सुजीत कुमार ,यशपाल सिंह , पंकज कश्यप , किशोर कुणाल ,प्रमोद कुमार ,सुनील सिंह ,  रामकृष्ण कुमार , दीपक कुमार सिंह  , नीरज तिवारी , नीलिमा सिंह , शिवानी सिंह ,मुकेश कुमार सिंह , अमरेंद्र मिल्टन, मधुसूदन कुमार , अमित गिरि ,  खुर्शीद आलम सहित अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन  सोनपुर मेला हैंडबॉल संयोजक संजय कुमार सिंह ने किया। जबकि तकनीकी पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह , आकाश कुमार , पुष्पा कुमारी , रवि कुमार , ऋषिराज , डब्लू पंडित ने मैच संपन्न कराने में सहयोग किया।प्रतियोगिता में सारण , पटना सहित सभी 9 प्रमंडल की टीम भाग ले रही है ।