जिला स्तरीय स्कूली खेल हैंडबॉल प्रतियोगिता में जुटे डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभागी।

1 day ago 118
ARTICLE AD BOX

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला प्रशासन सारण द्वारा जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद हैंडबॉल का आयोजन मंगलवार को हुआ। प्लस टू उच्च विद्यालय मशरक के क्रीड़ा मैदान में अंडर 14,17 एवं 19 आयु वर्ग बालक / बालिका के इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार , सीओ सुमंत कुमार एवं प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने खेल मैदान का पूजन एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सारण जिला के विभिन्न विद्यालय से डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का संचालन संयोजक संजय कुमार सिंह ने किया । मौके पर मशरक थाना के पुअनि सौरभ कुमार सिंह , प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी राकेश रंजन , अरुण कुमार बरनवाल , डॉ मनोज कुमार सिंह , खेल प्राधिकरण से प्रतिनियुक्त प्रशिक्षक मो शाहिद , तकनीकी पदाधिकारी विनय पंडित , रितेश कुमार सिंह , शिवानी सिंह , कुमार कौशलेंद्र , अभिषेक कुमार सिंह , आकाश कुमार , राजा कुमार सिंह , पुष्पा कुमारी, मुस्कान कुमारी सहित अन्य थे। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी सारण मो शमीम अंसारी ने वर्चुअली खिलाड़ियों से संवाद किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की बात कही । ऐसा होने पर ही बिहार में खेल आंदोलन को सफलता आसानी से प्राप्त होगी ।विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया गया।

मैच का परिणाम ...

बालक /14 विजेता - हाई स्कूल मशरक उपविजेता - संत जलेश्वर एकेडमी लौवा, बनियापुर बालिका / 14 विजेता - संत जलेश्वर एकेडमी लौवा बनियापुर उपविजेता - मध्य विद्यालय रसौली पानापुर बालक / 17 विजेता - संत जलेश्वर एकेडमी लौवा बनियापुर उपविजेता - राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक बालिका / 17 विजेता - प्लस टू उच्च विद्यालय मशरक उपविजेता - संत जलेश्वर एकेडमी लौवा बालक एवं बालिका/19 में विजेता - संत जलेश्वर एकेडमी लौवा बनियापुर उपविजेता - राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक हुआ।