ARTICLE AD BOX
- हर गतिविधि में दिखा जिले के सीनियर स्काउट गाइड का दमखम।
- जिला संगठन आयुक्त अमन राज के नेतृत्व में राष्ट्रीय जंबूरी में सारण के रोवर–रेंजरों ने दिखाई अनुशासन, सेवा और प्रतिभा की मिसाल।.jpg)
छपरा भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिला में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी से लौटकर सारण जिले की भारत स्काउट और गाइड टीम ने जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। जंबूरी के विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक, साहसिक एवं सेवा आधारित कार्यक्रमों में सारण के सीनियर स्काउट और सीनियर गाइड ने प्रभावशाली प्रतिभागी के रूप में सहभागिता निभाई और अपनी प्रतिभा से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
- साहसिक गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन।
जंबूरी में आयोजित ट्रेकिंग, रोप क्लाइंबिंग एवं एडवेंचर कैंपिंग में सीनियर स्काउट तनमय मिश्रा,चंदन कुमार,शौर्य कुमार,साजिद हसन, सीनियर गाइड साक्षी कुमारी,डौली,पल्लवी,प्रिया ने अनुशासन, साहस और नेतृत्व क्षमता का उत्कृष्ट परिचय दिया।.jpg)
- सांस्कृतिक कार्यक्रम में सारण की छाप।
सांस्कृतिक संध्या में बिहार की लोक संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए सीनियर गाइड खुशी ठाकुर एवम प्रिया कुमारी ने पारंपरिक नृत्य एवं गीत के माध्यम से दर्शकों से भरपूर तालियाँ बटोरीं।
- सेवा एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम।
स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण एवं सामाजिक सेवा गतिविधियों मे सीनियर स्काउट लक्की,शौर्य,रोहित सीनियर गाइड यादव आकांक्षा,पूजा,रौशनी ने सक्रिय भूमिका निभाई और “सेवा ही धर्म” के स्काउट आदर्श को जीवंत किया।.jpg)
- कौशल एवं प्रदर्शनी स्टॉल में सहभागिता।
स्किल डेवलपमेंट, प्राथमिक उपचार एवं स्काउट क्राफ्ट प्रदर्शनी मे सीनियर स्काउट सोनू गुप्ता,आशुतोष कुमार,सीनियर गाइड इशरत,आस्था ने प्रशिक्षण आधारित जानकारी साझा कर अन्य राज्यों के प्रतिभागियों को प्रभावित किया।
- नेतृत्व एवं अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण।
पूरे जंबूरी अवधि में सारण की टीम ने समय पालन, अनुशासन और सामूहिक नेतृत्व का आदर्श प्रस्तुत किया, जिसकी सराहना राष्ट्रीय प्रशिक्षकों एवं अधिकारियों द्वारा की गई।.jpg)
इस उपलब्धि पर भारत स्काउट एवं गाइड सारण के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता जिले के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।




















English (US)