विवेकानंद फार्मेसी कॉलेज में नेशनल फार्मेसी वीक का हुआ विशिष्ट आयोजन।

2 weeks ago 109
ARTICLE AD BOX

सारण जिले का एकमात्र सुप्रसिद्ध फार्मेसी संस्थान विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज के प्रांगण में 64वां नेशनल फार्मेसी वीक का भव्य आयोजन किया गया। यह नेशनल फार्मेसी वीक प्रत्येक वर्ष नवंबर महीने के तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई जिसमें विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक/शिक्षिकागण तथा समस्त विद्यार्थीगणों की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन फार्मेसी एसोसिएशन के नेतृत्व में किया जाता है। इस  वर्ष 2025 में नेशनल फार्मेसी वीक का मुख्य थीम  "टीकाकरण के समर्थक के रूप में फार्मासिस्ट" या "फार्मासिस्ट टीकाकरण के हिमायती" रहा। इसका मतलब यह है कि फार्मासिस्ट (दवा विक्रेता ) लोगों को टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक करते हैं, उन्हें टीके लगवाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। वे न केवल टीके उपलब्ध कराते हैं, बल्कि मरीजों की चिंताओं को दूर करते हैं और उन्हें सूचित निर्णय लेने में मार्गदर्शन भी करते हैं। इस पूरे सप्ताह में संस्थान के प्रधान के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रदर्शन, क्विज प्रतियोगिता, स्पोर्ट्स के अंतर्गत क्रिकेट, कबड्डी, बॉलीबॉल आदि खेलो का आयोजन, लोगो मेकिंग, रील मेकिंग, फोटोग्राफी इत्यादि के आधार पर तमाम प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। इसके साथ ही ओरल हेल्थ हाइजीन से जुड़े एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डेंटल सर्जन डॉ सचिन कुमार सिंह के द्वारा मुंह से संबंधित सुरक्षा हेतु लोगो को महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने लापरवाही बरतने के कारण मुंह से संबंधित होने वाली गंभीर बीमारियों तथा उससे बचने हेतु जानकारियां प्रदान की। इसके साथ ही इस वीक में कार्यक्रम के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन करते हुए तमाम विद्यालयों में जाकर 6ठी कक्षा की बालिकाओं को हाइजीन एवं सैनिटाइजेशन से जुड़ी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई जिससे वे अपने जन जीवन को सुरक्षित बना सके। यह आयोजन पूरे सप्ताह सभी विद्यार्थियों ने एकता और एकरूपता के साथ पूर्ण रुचि से मनाया जिसका समापन आज दिनांक 22 नवंबर 2025 को किया गया, जिसके साथ सभी उत्तीर्ण प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, ट्राफी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को लेकर संस्थान के सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों में अत्यंत हर्षोल्लास व रुचि देखा गया।