बड़हरा मे गाजीपुर को हराकर बक्सर बना विजेता।

4 days ago 44
ARTICLE AD BOX

- शहीद सर्वेश्वर पांडे मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट,

- बक्सर के गोलकीपर बने मैन ऑफ द सीरीज।  

बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड अंतर्गत  बिराहिमपुर करजा गांव के खेल मैदान में चल रहे पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गाजीपुर की टीम को हराकर बक्सर ने टूर्नामेंट जीत लिया है।दिन रविवार को खेले गए फाइनल मैच में बक्सर की टीम ने तीन गोल किया जबकि गाजीपुर की टीम निर्धारित समय तक दो गोल कर पाई। इस तरीके से बक्सर की टीम ने गाजीपुर की टीम को एक गोल से हरा दिया। टूर्नामेंट में विजेता बनने वाली बक्सर की टीम को बखोरापुर के समाजसेवी सह भाजपा नेता अजय कुमार सिंह ने ₹21000 नगद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, जबकि उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी और 11 हजार रुपए दिया गया। इससे पहले मैच के पहले अपने ही दोनों टीमों ने दो-दो गोल किया था। पूरे मैच के दौरान दोनों टीम में एक दूसरे के खिलाफ काफी हमलावर रही लेकिन अंतत मुकाबले को बक्सर के खिलाड़ियों ने जीत लिया। मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार बक्सर के गोलकीपर पीयूष को दिया गया जबकि मैन ऑफ द मैच गाजीपुर के खिलाड़ी शमीम को दिया गया। फाइनल मैच का पहला गोल बक्सर की तरफ से खेल के चौथे मिनट में आया जब सतीश ने गेंद को गोल पोस्ट में डाल दिया। गाजीपुर ने मैच में शानदार वापसी करते हुए पहले हाफ के छठे मिनट में गोल किया। बक्सर की तरफ से तीसरा गोल्ड जर्सी नंबर 11 के खिलाड़ी सौरव कुमार ने किया। सेकंड हाफ में बक्सर की टीम ने तीसरा गोल किया। 

मैच का उद्घाटन भाजपा नेता समाजसेवी अजय कुमार सिंह, भारत प्लस एथेनॉल प्लांट के सीईओ राकेश सिंह, इकौना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया । हजारों की संख्या में खेल प्रेमियों से भरे मैदान में प्रिंस सिंह, जितेंद्र सिंह, उमेश सिंह, बच्चा सिंह सुरेंद्र सिंह, रामप्रताप सिंह, पिंकू सिंह, भूषण सिंह, जीतू सिंह, महंथन सिंह जगनारायण सिंह, रमेश सिंह, राज किशोर सिंह के अलावा दीपक कुमार सिंह, यशवंत कुमार सिंह, मिशु सिंह समेत कई खेल प्रेमी मौजूद थे।