ARTICLE AD BOX
मांझी। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मांझी प्रखण्ड के महम्मदपुर स्थित मेढौरी देवी उच्च विद्यालय के खेल मैदान का होगा जीणोद्धार। मौके पर मौजूद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री शैलेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि उक्त खेल मैदान क्रिकेट फुटबॉल भलीबॉल कबड्डी तथा लांग जम्प आदि से लैस रहेगा। तथा साथ ही ट्रैक रूम का भी निर्माण कार्य किया जायेगा। जिसमें खिलाड़ियो को हर तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही मुखिया प्रतिनिधि श्री उपाध्याय ने बताया की पूर्व से ही स्कूल तथा खेल मैदान के भूमि दान कर भूमि दाता तथा महम्मदपुर गाँव के तिवारी (ब्राह्मण) समाज द्वारा जो खेल तथा शिक्षा के मामले में योगदान दिया है इसका पूरा पंचायतवासी आभारी रहेंगे। जिसका विधिवत पूजा पाठ हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक चंद्रभान पाण्डेय बीडीसी असलम अंसारी रमेश दास के हाथों किया गया। मौके पर प्रदीप पाण्डेय ओमप्रकाश पाण्डेय केपी सिंह(पंचायत रोजगार सेवक) सुरेन्द्र ठाकुर शैलेन्द्र साह पृथ्वीनाथ सिंह (पंचायत सेवक) तथा संजय यादव(तकनीकी) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।