ARTICLE AD BOX
मशरक प्रखण्ड के 15 पंचायतों में खेल मैदान का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास किया। वहीं मशरक के कर्ण कुदरिया, दुरगौली और बहरौली में खेल मैदान कार्य का मनरेगा पदाधिकारी संजय साव, प्रखण्ड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह, प्रखण्ड मुखिया संघ अध्यक्ष अजित सिंह, दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली आदि लोगों ने संयुक्त रूप से कार्य का शुभारंभ कराया गया।मौके पर मनरेगा पदाधिकारी संजय साव ने बताया कि मशरक के प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान बनाने के कार्य का शुभारंभ किया गया जिसका पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पंचायतों में खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने को यह योजना लाई गई है।