जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन में कार्मिकों के प्रशिक्षण सत्र का किया निरीक्षण

7 months ago 84
ARTICLE AD BOX

- छपरा में बनाये गये 5 प्रशिक्षण केन्द्रों पर जाकर  उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त रहे कर्मियों से किया संवाद, कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं तथा प्रश्न भी पूछे।

सारण, छपरा 15 अप्रैल, 2024 लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण जारी है। जिला मुख्यालय छपरा में पाँच अलग अलग प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने जिला स्कूल, बी सेमिनरी , सारण एकेडमी सहित अन्य सभी प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण किया।

  इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगों से संवाद भी किया। उनके द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित छोटी छोटी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से प्रश्न भी पूछे।

  इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग की वरीय प्रभारी उपविकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, नोडल पदाधिकारी निदेशक डीआरडीए श्री कय्यूम अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।