ARTICLE AD BOX
मशरक के गोपाल वाड़ी गांव में कौलेश्वरी पोखरा के प्रांगण में नेटूआ वीर बाबा के आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच का उद्घाटन मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह, एसडीओ छपरा संजय राय और डीएसपी मढ़ौरा नरेश पासवान ने फीता काट किया। मौके पर जदयू नेता कामेश्वर सिंह, पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह, भाजपा नेता अजीत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, राकेश महंथ,उदय सिंह,रौशन मुखिया,संजय आर्मी, राजेन्द्र सिंह मोड़ मालिक,विनय सिंह समेत अन्य मौजूद रहें। आपकों बता दें कि 9 दिवसीय अखंड अष्टयाम और महायज्ञ के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें भोजपुरी गायक गोलू राजा और अदिती राज ने अपने गायन से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं दर्शक रात भर भोजपुरी गीतों पर झूमते नजर आएं। इस मौके पर मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से आपसी सौहार्द, भाईचारा व मिल्लत का वातावरण कायम होता है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से साधन ही नहीं बल्कि इससे मानसिक व बौद्धिक विकास भी होता है। मौके पर मशरक थाना पुलिस दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहीं। वहीं उद्घाटन समारोह में सम्मानित दर्जनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।