गिद्धा गांव के लगभग 30 खिलाड़ियों को समाज सेवी अशोक सिंह ने खेल सामग्री का किया वितरण।

4 months ago 75
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर।समाजसेवी अशोक सिंह उर्फ रामबाबू सिंह बड़हरा प्रखंड के रामपुर गांव निवासी के तरफ से कोईलवर प्रखंड के गिद्धा गांव के लगभग 30  खिलाड़ियों को फुटबॉल जर्सी मोजा बूट जाली के साथ-साथ मैच का पूरा किट का वितरण किया। इसके साथ ही सभी बच्चों को उनके द्वारा आर्थिक मदद भी किया गया। बता दे की समाजसेवी रामबाबू सिंह ने बच्चों के खेल के प्रति जागरूक करने हेतु खेल सामग्री का वितरण करते हुए कहा गया कि खेल से संबंधित किसी भी तरह के जरूरत के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। वही इस मौके पर बभंनगावा पंचायत के पूर्व मुखिया संजय सिंह ने कहा कि आज हमारे समाज में हमारे बच्चे सभी प्रकार के खेल खेल तो रहे हैं पर मोबाइल में खेल रहे हैं हमारे बच्चे मोबाइल से निकलकर मैदान में खेले इस भावना को प्रेरित करने के लिए समाज सेवी  के द्वारा खेल सामग्री का वितरण किया गया। और आगे भी बच्चों को खेल सामग्री वितरण किया जाएगा। इस मौके पर करजा गांव निवासी सुभाष सिंह देवरथ गांव निवासी पप्पू सिंह सहित गिद्दा गांव के खेल प्रेमी मौजूद रहे।