ARTICLE AD BOX
दिनांक-27.04.25 को सोनपुर एवं पहलेजा थानान्तर्गत 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधकर्मी द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर 02 अलग-अलग व्यक्ति से सोने की चैन छीन लेने की घटना कारित की गयी।
इस संबंध में पीड़ितों के लिखित आवेदन के आधार पर में सोनपुर थाना कांड सं0-399/25, दिनांक-27. 04.25, धारा-309(4)/111 (5) बीएनएस एवं पहलेजा थाना कांड सं0-45/25, दिनांक-27.04.25, धारा-309 (4) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
इसी क्रम में आज दिनांक-28.04.25 को पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा उक्त दोनों घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के त्वरित उभेदन एवं दोषियों के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


















English (US)