सारण के तीन पुलिसकर्मी पर गिरी गाज,S.P ने किया निलंबित।

7 months ago 306
ARTICLE AD BOX

सारण जिला मे दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी / कर्मी पर समुिचत कारवाई की जा रही है | इसी क्रम में दिनांक- 08.04.2024 को गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। इसुआपुर थाना के मालखाना में जप्त शराब के हिसाब मे गड़बड़ी है | इसकी जांच अनुमंडल पुलिस पदािधकारी, मशरक से करायी गई ,जिन्होंने आरोप को प्रथम दृष्टया सही पाया एवं प्रतिवेिदत किया कि मालखाना से 30 शराब की बोतले गायब है | इस संबंध में  वर्तमान थाना पु०अ०नि० टिंकू कुमार एवं संबंधित कांड के जप्ती सूचि बनाने के समय प्रभारी थानाध्यक्ष पु०अ०नि० निधि कुमार (वर्तमान में कोपा थाना ) को निलंबित किया गया है | शराब की 30 बोतल गायब होने में संदिग्ध भूमिका निभाने वाले चौकीदार 6/9 रमेश राय को भी निलंबित किया गया है।

     पु०अ०नि०टिंकू कुमार के स्थान पर इसुआपुर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित हेतु 03 नामो का पैनल माननीय चुनाव आयोग को भेजा गया। चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में पु०अ०नि० कमल राम को इसुआपुर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है।

    जनता से अनुरोध है कि किसी पुलिस पदाधिकारी/कर्मी द्वारा अवैध वसूली, रिश्वतखोरी, आदि का Audio/Video साक्ष्य उपलब्ध होने पर सीधा पुलिस अधीक्षक,सारण के मो0 न0- 9431822989 अथवा कन्ट्रोल रूम न0- 9031036406 पर प्रेषित कर सकते हैं। सीधा प्रेषित करने पर आपकी पहचान 100 प्रतिशत गोपनीय रखी जा सकेगी व जनता को प्रताड़ित कर रहे पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। जनता से अपील है कि ऐसे पुलिस कर्मियों की जवाबदेही तय करने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें।