भीषण गर्मी में पेयजल संकट गहराया, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे नगर पंचायत के वासी।

2 months ago 586
ARTICLE AD BOX

मशरक नगर पंचायत के अधिकांश वार्डों में पेयजल संकट गंभीर समस्या बन गयी है।सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल-जल योजना दम तोड़ती नजर आ रही है और जलमीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है। अधिकांश वार्डों का हाल यह है कि कहीं मोटर खराब होने की समस्या है तों कहीं पम्प चालक को वेतन भुगतान की समस्या खड़ी हो गई है। इस कारण नगर पंचायत के वार्ड वासी इस भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। बावजूद नगर पंचायत प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक सप्ताह से नल जल योजना फेल पड़ी है और पूरे नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में पानी की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। नगर पंचायत क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय परिसर में बनी जल मीनार का मोटर जलने की बात और महावीर चौक पर अवस्थित जल मीनार के सप्लाई में लिंकेज होने की बात आपरेटर के द्वारा बताई गई। मशरक नगर पंचायत के अधिकांश शहरी और ग्रामीण इलाके इसी दोनों जल मीनार की टंकी पर आश्रित हैं। वहीं वार्ड संख्या 8 और 9 में भी नल जल योजना की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। वार्ड वासियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी नगर पंचायत प्रशासन एवं पीएचईडी के अधिकारी से शीघ्र पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। साथ ही पाइप लाइन की मरम्मती, खराब मोटर को ठीक कराने एवं ऑपरेटर की निगरानी में संचालित जलमीनार को सुदृढ़ करने की मांग की है। ताकि इस भीषण गर्मी में लोगों को राहत मिल सक। कुछ वार्ड पार्षदों ने भी विभागीय लापरवाही का आरोप लगाया। तख्त टोला के दलित वार्ड निवासी खटाई मांझी और राजा राम ने बताया कि एक सप्ताह से नल से पानी नहीं आ रहा था भीषण गर्मी में पानी के बूंद के लिए लोग तड़स रहें, वहीं शिकायत कहां दर्ज कराई जाएंगी यह भी पता नहीं चल पा रहा है।