ARTICLE AD BOX
सारण। छपरा में बालू माफिया से सांठ-गाँठ कर अवैध वसूली करने वाले पुलिस कर्मियों पर सारण के पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। SP डॉक्टर गौरव मंगला ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सभी आठो पुलिस कर्मियों को न्यायिक हिरासत में भी लिया गया है।जिस पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने 8 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। भगवान में थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अजीत प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक किरण कुमारी, सिपाही मनोज कुमार, महिला सिपाही सरिता कुमारी, नेहा कुमारी, शिल्पी कुमारी, ड्राइवर सैप के जवान संतोष कुमार, सैप के जवान श्याम किशोर सिंह को सस्पेंड करते हुए भगवान बाजार थाना में प्राथमिक की दर्ज किया गया है और सभी पुलिसकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बता दे कि सारण के एसपी के द्वारा लगातार भ्रष्ट और घूसखोर पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जा रही है इसी करी में यह बड़ी कार्रवाई की गई है।सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है भगवान बाजार थाना की गस्ती गाड़ी पर प्रतिनियुक्ति पुलिस कर्मियों के द्वारा बालू पासिंग माफिया से मिलकर अवैध रूप से बालू लदे गाड़ियों से वसूली कर पास कराया जा रहा था। एसपी में वायरल ऑडियो का जांच कराया जांच के क्रम में यह मामला प्रथम दृष्टिया सत्य प्रतीत हुआ।