समुदाय सहभागिता सप्ताह अंतर्गत मकेर में हुआ सखी वार्ता का आयोजन।

3 months ago 65
ARTICLE AD BOX

सारण, छपरा  29 जुलाई 2024 जिला हब फॉर एम्पॉवर्मेंट ऑफ वुमेंन, सारण द्वारा आज समुदाय सहभागिता सप्ताह अंतर्गत सखी वार्ता का आयोजन राजेंद्र विद्या मन्दिर  सह इंटर् कॉलेज ,मकेर में किया गया | जिला हब फॉर एम्पॉवर्मेंट ऑफ वीमेन के द्वारा 100 दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे इस सप्ताह समुदाय सहभागिता सप्ताह के अंतर्गत महिलाओ एवं बालिकाओं से संबंधित योजनाओ तथा ज्वलंत मुद्दों जैसे बाल विवाह, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, पोक्सो अधिनियम, बालिका भ्रूण हत्या, लैंगिक  संवेदी करण,के लिये विशेष जागरुकता सत्र आयोजित किये जा रहे है। सत्र के दौरान जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी के द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 181 एवं, good touch, bad touch, माहवारी स्वच्छता इत्यादि पर बलिकाओ के साथ वार्ता की। बच्चियो के द्वारा भी बहुत से सवाल संबंधित विषयों पर पूछे गये| साथ ही  बलिकाओ के द्वारा भ्रूण हत्त्या पर बहुत ही सुंदर गीत भी प्रस्तुत किया गया। इंटर की छात्राओ के द्वारा बाल विवाह पर खुलकर चर्चा की गई एवं स्वय द्वारा तैयार किये गए स्लोगंन को पढ़कर सुनाया गया। वार्ता कार्यक्रम में छात्राओ के मध्य माहवारी स्वच्छता से समम्बंधित बूकलेट का भी वितरण किया गया।

   इस अवसर पर लैंगिक विशेषज्ञ ऋषिकेश कुमार सिंहऔर  राजेंद्र मन्दिर सह इंटर कॉलेज के शिक्षक प्रेम पाल, कृष्ण मुरारी शर्मा, उदय शंकर साह, संतोष कुमार, शिक्षिका ममता कुमारी, नेहा कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे।