इंडियन जर्नलिस्ट कॉम्पेंडियम संस्था ने पत्रकार डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव को किया सम्मानित।

12 hours ago 79
ARTICLE AD BOX

छपरा इंडियन जर्नलिस्ट कॉम्पेंडियम नई दिल्ली संस्था के बैनर तले सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव को शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया। शहर के कटहरी बाग स्थित नूतन निकेतन में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित हुए। इस मौके पर डॉ श्रीवास्तव ने पत्रकारिता के पुराने सफर को याद करते हुए नई पीढ़ी के लिए आवश्यक सुझाव साझा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिमला के डीआईजी रहें व जनसुराज नेता जेपी सिंह ने पत्रकारिता व सामाजिकता के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता शैलेन्द्र शेंगर ने सामयिक विषयों को रेखांकित किया। कार्यक्रम के आयोजक कृष्णा कुमार वैष्णवी थे। इस मौके पर पूर्व आईपीएस जयप्रकाश सिंह सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र शेंगर, समाजसेवी वीरेंद्र शाह मुखिया, नीरज कुमार सिंह, सूरज कुमार,डॉ सुनील प्रसाद आदि उपस्थित थे।