ARTICLE AD BOX
कोईलवर।भोजपुर।114 रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) बटालियन परिसर में सोमवार को ब्रह्माकुमारी संगठन, आरा के सौजन्य से दो दिवसीय “स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम” की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में कमांडेंट अश्विनी कुमार झा, राजपत्रित अधिकारीगण और बड़ी संख्या में जवान शामिल हुए।मंगलाचरण और स्वागत उद्बोधन से शुरू हुए इस आयोजन में ब्रह्माकुमारी बहनों ने ध्यान, सकारात्मक सोच और आत्मचिंतन के माध्यम से तनावमुक्त जीवन जीने की विधियां सिखाईं।
संगठन का मूलमंत्र “स्वयं को जानो और जीवन को संवारो” जवानों को मानसिक शांति और आत्मबल की दिशा में प्रेरित करता है।
कमांडेंट झा ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में तनाव हर किसी के जीवन का हिस्सा बन गया है। ऐसे में यह कार्यशाला जवानों और अधिकारियों के लिए न केवल प्रेरणादायी है बल्कि उनकी कार्यक्षमता और जीवनशैली को नई दिशा देने वाली है।
आरएएफ 114 बटालियन की इस सराहनीय पहल से जवानों को मानसिक मजबूती और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी। आयोजन से उम्मीद है कि प्रतिभागी कार्यशाला से सीखे गए अनुभवों को अपने दैनिक जीवन और ड्यूटी में लागू कर सकेंगे।
यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा, जिसमें विभिन्न सत्रों के माध्यम से व्यवहारिक एवं आध्यात्मिक तकनीकें सिखाई जाएगी।