ARTICLE AD BOX
मशरक के महाराणा प्रताप चौंक से अंचल प्रशासन और नगर पंचायत की तरफ से सड़कों की जमीन के दोनों किनारे पर सरकारी जमीन की मापी शुरू की गयी।
राजस्व कर्मचारी धनेश प्रसाद और अंचल अमीन अनिशा कुमारी के नेतृत्व में सरकारी जमीन की मापी शुरू की गयी। सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि मशरक से गुजर रही हाईवे सड़कों और बाजार क्षेत्रों से प्रथम फेज में अतिक्रमण हटाया जाएगा।
अतिक्रमण हटानें के पहले सड़क की जमीन की मापी की जा रही है वहीं मापी कर अतिक्रमण क्षेत्र को चिन्हित कर दिया जा रहा है वहीं सभी से जल्द से जल्द अतिक्रमण हटानें की चेतावनी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़क की जमीन मापी के उपरांत अतिक्रमण हटाया जाएगा।
आपको बता दें कि मशरक के महाराणा प्रताप चौंक से लेकर महावीर चौक, दुर्गा चौंक, अस्पताल चौंक, थाना चौक होते हुए चैनपुर चरिहारा बाजार, बंगरा,डुमरसन होते हुए लखनपुर गोलम्बर तक एन एच 227 ए राम जानकी पथ ग्रामीण सड़क बन गयी हैं, बाजार क्षेत्र में तों अतिक्रमण की वजह से सड़कें घंटो जाम हो जाती है
वहीं यह सड़क राजधानी पटना को गोपालगंज और सिवान जिले समेत यूपी को जोड़ती है। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में गाड़ियों का आना जाना होता है पर अतिक्रमण की वजह से मशरक बाजार क्षेत्र को पार करने में ही घंटों लग जाता है।
वहीं बार बार स्थानीय लोगों के द्वारा सीओ से अतिक्रमण हटाने की मांग की जाती है।.jpg)


















English (US)