मशरक थाना में आयोजित जन सुनवाई में एसएसपी ने सुनी जनता की शिकायतें।

2 months ago 554
ARTICLE AD BOX

सारण पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मशरक थाना परिसर के थानाध्यक्ष कक्ष में एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने जन सुनवाई में आए फरियादियों की समस्याएं सुनी और प्राथमिकता के आधार पर निबटारा किया गया और कुछ मामलों में संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किया गया। मौके पर डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा , थानाध्यक्ष रणधीर कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि आम लोगों की शिकायतों के लिए थाना स्तर पर सारण पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे आम जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुना जा रहा है और त्वरित समाधान किया जा रहा है। एसएसपी ने आम लोगों से अपील की कि अवांछनीय तत्वों की गतिविधियों की सूचना थाना या कन्ट्रोल रूम को दें।