ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर। बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव काली मंदिर के परिसर में मंदिर ट्रस्ट के आर्थिक संसाधन के सौजन्य से स्व योगेंद्र प्रसाद सिंह व राधिका देवी निजी चिकित्सालय निर्माण को लेकर शनिवार के दिन भूमि पूजन किया गया । जिसमे मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सह मौर्या होटल पटना के डायरेक्टर बीडी सिंह ने आचार्यों के उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पुजा अर्चना कर भूमि पूजन करने के बाद मंच के माध्यम से फीता काट शुभ शिलान्यास किया । यह निःशुल्क अत्याधुनिक सुविधाओं और यंत्रों से लैस यह अस्पतात साढ़े आठ कट्ठा जमीन में लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से तैयार होगा । जिसको मंदिर ट्रस्ट द्वारा भारत और विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त सर्जरी और दवा कंपनियों के सहयोग से लोगों को दवा के साथ सर्जरी सामग्री मुहैया कराया जाएगा । इस अस्पताल में फिजिशियन,सर्जन,आर्थोपेडिक,गाइनोकोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट,यूरोलॉजिस्ट,आई,डेंटल,कैंसर,न्यूरोलॉजिस्ट, चाइल्ड,ई एन टी,मेंटल अन्य रोगों के इलाज के लिए विशेषज्ञो चिकित्सक के आयुर्वेदिक,होम्योपैथी व नेचरोपैथी चिकित्सक रहेंगे । इस अस्पताल में आईजीएमएस, पीएमसीएच,इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान,एन एम सी एच,रूबन हॉस्पिटल ,महावीर कैंसर आदि प्रसिद्ध अस्पताल के चिकित्सक प्रतिमाह क्रमबद्ध निर्धारित समय पर अस्पताल पहुंच लोगों का सेवा भाव से इलाज करेंगे । सभी वर्गों के मरीजों के लिए 50 रुपया रजिस्ट्रेशन शुल्क निर्धारित किया गया है । भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उद्योगपति सह समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन के दौरान पूरे अस्पताल में आवश्यकता अनुसार एयरकंडीशन देने की घोषणा करते हुए इस कार्य के लिए मंदिर ट्रस्ट की काफी प्रशंसा किया । वहीं इस कार्यक्रम में पहुंचे वरीय नेता सह मंदिर ट्रस्ट के मुख्य सलाहकार भाई बरमेश्वर ,पूर्व राज्य मंदिर ददन पहलवान ,डॉक्टर के एन सिन्हा,मुखिया रितेश सिंह ने इस कार्य की काफी सराहना करते हुए कहा की यह अस्पताल गरीब मरीजों के इलाज के लिए काफी सार्थक होगा । इस दौरान मंदिर ट्रस्ट ने अस्पताल निर्माण के लिए भूमि दान कर्ता अरुण कुमार सिंह के साथ उनके दो चिकित्सक पुत्र और डॉक्टर पुत्र वधुओं के साथ अन्य बड़े पदों पर कार्यरत परिवार के सदस्यों के साथ अन्य आए गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार के भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष कर्नल राणा प्रताप सिंह ने किया और संचालन मंदिर के मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल ने किया। इस अवसर पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।