ARTICLE AD BOX
कोईलवर।भोजपुर। प्रखंड के कायमनगर गांव स्थित जलमीनार का मोटर खराब हो जाने से चार दिनों से जलाआपूर्ति ठप पड़ गया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार सरकार द्वारा निर्मित जलमिनार से पिछले चार दिनों से पानी की आपूर्ति ठप है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जलमिनार का मोटर खराब हो जाने के कारण क्षेत्र में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। लोगों को पीने और दैनिक उपयोग के पानी के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि समस्या की सूचना विभागीय अधिकारियों को कई बार दी गई, लेकिन अब तक कोई सुधार कार्य नहीं किया गया है। विभाग की लापरवाही से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लगातार बढ़ते जल संकट के बीच ग्रामीणों ने मांग की है कि शीघ्र मोटर की मरम्मत कर पानी की आपूर्ति बहाल की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।