सरकारी अस्पताल में आंख की बीमारी का इलाज शुरू, मुफ्त मिलेंगे चश्मे।

1 month ago 472
ARTICLE AD BOX

मशरक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब आंख का इलाज किया जाएगा वहीं मुफ्त में चश्मे भी दिए जाएंगे। इसको लेकर परिसर में आंख जांच के लिए चिकित्सक डॉ प्रशांत सिंह ने बताया कि आंख की जांच-पड़ताल के लिए सभी अत्याधुनिक मशीनें लगा दी गई है वहीं आंख के मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यहां जांच, दवाएं और चश्मा तक दी जाएंगी वहीं इलाज के दौरान यदि आपरेशन की जरुरत होंगी तों बेहतर चयनित अस्पताल में रेफर किया जाएगा। पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन टुनटुन ने बताया कि आंख की जांच के लिए सरकारी अस्पताल में व्यवस्था नहीं थी वहीं अब यह व्यवस्था शुरू होने से गरीब तबके के लोगों को सहूलियत होगी। वहीं चिकित्सक ने बताया कि इलाज के लिए जो कमरा मिला है उसमें कुछ संसाधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसमें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।