ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर।थाना क्षेत्र के फोरलेन फूहां बाजार सड़क पर शुक्रवार दोपहर विपरीत दिशा में ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक का इंजन मे खराबी के साथ ही गूल्ला टूट गया।जिससे फोरलेन सड़क पर कोल्हरामपुर, फूहां, बबुरा व डोरीगंज सीमा तक भीषण जाम लग गया।बता दें कि इस फोरलेन पर ओवरलोडेड व अवैध बालू लदे वाहनों के विपरीत सड़क परिचालन से आए दिन दुर्घटना तथा भीषण जाम से लोगो को जूझना पड़ रहा है।बताया गया है कि ट्रैफिक नियमों का ताक पर रख ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक चालक विपरीत सड़क से छपरा की ओर जा रहा था।जहां क्षमता से अधिक ओवरलोड बालू ट्रक पर लादने से ट्रक का इंजन मे खराबी के साथ ही गूल्ला बीचों बीच सड़क पर टूट गया तथा दोनो लेन सड़क पर भीषण जाम का जाम समस्या उत्पन्न हो गया।वही इस गर्मी के मौसम जाम मे भूखे प्यासे यात्री बस,टैंपो,एंबूलेंस,बाइक सवार यात्री इस जाम मे जूझते नजर आए।और बाइक सवार लोग खेत पगडंडी के रास्ते जाते देखे गए।आपको बता दें की इस फोरलेन पर ओवरलोडेड व अवैध बालू लदे वाहनों के अनियंत्रित परिचालन तथा बालू पासिंग धंधेबाजों द्वारा अपने वाहनों को आगे बढ़ाने के चक्कर में तितर बितर ढंग से वाहनों को सरपट दौड़ लगा रहे हैं। जिससे इस फोरलेन पर रोजाना जाम तथा दुर्घटनाएं बढ़ गई है।