ARTICLE AD BOX
सारण। छपरा जिला रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने छपरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टेक्निवास में VIP कोल्डस्टोरेज रोड के समीप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर यात्री शेड एवं टेक्निवास मुख्य बाजार में नवनिर्मित यात्री शेड का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया तथा जनता के बीच किए गए विकास के संकल्पों को दोहराया। सर्वप्रथम इस संबंध में प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में इस तरह के सार्वजनिक शेड का निर्माण ग्रामीणों के सामूहिक बैठने की व्यवस्था हेतु किया जाना है।
प्रत्येक पंचायत में इस तरह के शेड का निर्माण होगा, जो लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस दृष्टिकोण से इस काम की शुरुआत टेक्निवास बाजार से किया गया है
ताकि पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और लोगों के लिए एक सामूहिक चौपाल की व्यवस्था की जा सके, साथ ही आस पास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का निर्देश भी दिया ताकि लोग बीमारियों से ग्रसित न हो।
डॉ राहुल राज काफी लंबे समय से ही क्षेत्रवासियों के हित में कार्य करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। उनका कहना है कि सरकार की योजनाओं से जुड़े सभी लाभ एक-एक ग्रामीणों तक पहुंचना चाहिए। यह शेड ग्रामीणों एवं राहगीरों के लिए आवागमन को सुगम बनाने का माध्यम बनेगा।
शेड निर्माण के उद्घाटन से स्थानीय ग्रामीणों में जहां अत्यंत खुशी का माहौल देखा गया, वहीं महिलाओं ने भी इसे सर्वथा उपयोगी बताया है।
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज के साथ बीडीसी शिव जी मांझी समेत कई अन्य सहयोगी सदस्यगण उपस्थित रहें।