बबुरा फोरलेन दो वाहन के टक्कर में ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त, चालक बाल बाल बचा जाम।

3 months ago 692
ARTICLE AD BOX

बड़हरा/कोईलवर।बबुरा थाना क्षेत्र के बबुरा वृदांवन के समीप अनियंत्रित व विपरीत दिशा लेन से परिचालन करने के कारण ट्रक व एक बालू लदे ट्रैक्टर मे जोरदार भिडंत हो गई है।उस दौरान ट्रैक्टर के इंजन को छुते हुए बालू लदे ट्राली क्षतिग्रस्त हो गया तथा बालू सड़क पर पसर गया।हांलाकि चालक बाल बाल बच गया। मिली जानकारी अनुसार छपरा के ओर से बालू लोडिंग के लिए खाली ट्रक कोईलवर के तरफ आ रहा था तथा विपरीत दिशा लेन से अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर चालक छपरा के ओर जा रहा था।जहां दोनो वाहनों के भिडंत बबुरा वृदांवन के समीप हो गई।उस दौरान सड़क पर लोगों मे अफरातफरी के साथ वाहनों की भीषण जाम लग गई।बताते चले की इस फोरलेन सड़क पर अनियंत्रित व विपरीत दिशा लेन से वाहनों के परिचालन करने से सड़क दुर्घटना तथा जाम की समस्या उत्पन्न हो गया है।