न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित ने सारण एसपी डॉ गौरव मंगला से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।

6 months ago 108
ARTICLE AD BOX

छपरा जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी डॉ शंभू शरण ने पानापुर पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर सारण एसपी डॉ गौरव मंगला से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित शंभू शरण ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि 5 मई को शाम में अपना पैतृक गांव आया था,जहां पूर्व के विवाद चल रहे पाटीदारों ने कहा की जो विवाद चल रहा है उसे मिलकर सलट लिया जाए,और अपने दरवाजे पर बुलाकर हमला कर दिया।घायल स्थिति में पानापुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया,उसके बाद पानापुर थाना में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। लेकिन 2 दिन से अधिक समय हो गया, स्थानीय पुलिस आरोपियों के पकड़ने के बजाय उन्हें शरण दे रही है,और आरोपियों को बचा रही है।आरोपियों के विरुद्ध अबतक मुकदमा भी नही किया गया।उन्होंने ने कहा की उक्त आरोपियों के खिलाफ पानापुर थाना कांड संख्या 114/ 22 पूर्व में दर्ज कराया है,इसी मुकदमा को सुलह करने लिए आरोपी रंजीत महतो, संजीत महतो,विकास महतो,लालू महतो,राजू महतो एवं अन्य आरोपी दबाव बना रहे हैं। सुलह नहीं करने के पर उक्त आरोपियों ने पुनः दूसरी बार हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है।इस संबंध में पानापुर थानाध्यक्ष ने कहा की आवेदन कर्ता को बुलाया गया और मामले की जांच की जा रही है।