छपरा नगर निगम ने साहिबगंज पोस्ट ऑफिस मोड़ से लेकर मौना चौक तक हटाया अतिक्रमण I

1 month ago 491
ARTICLE AD BOX

नगर आयुक्त छपरा नगर निगम के पत्रांक 1319 दिनांक 08.07.2025 द्वारा सूचित किया गया है कि छपरा नगर निगम अंतर्गत आम जनों द्वारा नाले पर अस्थाई अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों को आने जाने एवं नल की सफाई करने में कठिनाई होती है तथा जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है नगर पालिका अधिनियम की धारा 435 (3) के तहत अतिक्रमित नाले से अतिकमन हटाने हेतु आज साहिबगंज पोस्ट ऑफिस से सब्जी मंडी होते हुए मोना चौक तक लगभग 100 दुकानों के द्वारा अस्थाई अतिक्रमण कर लिया गया था उसको नगर निगम के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अरविंद कुमार नगर प्रबंधक वेद प्रकाश बरनवाल एवं सुधीर कुमार हिमांशु नगर मिशन प्रबंधक के द्वारा अतिक्रमण हटाया गयाI

 मालूम हो कि साहिबगंज पोस्ट ऑफिस से मौनाचौक तक सड़क की चौड़ाई लगभग 60 से 70 फिट है जिस पर सब्जी वालों के द्वारा सब्जी का दुकान लगाकर सड़क को जाम कर दिया जाता है जिसके कारण आवागमन में आम जनों को दिक्कत का सामना करना पड़ता हैI

 जिससे साफ सफाई नाले की सफाई करने मे दिक्कत का सामान करना पड़ता है I जिसके कारण अतिक्रमण हटाया गया I 

मालूम हो कि हाल ही मे गुदरी बाजार मे 50 से 60 दुकानदारों के द्वारा अस्थायी अतिक्रमण कर लिया गया था उसको नगर निगम द्वारा हटाया गया था I

अतिक्रमण हटने से शहर मे हरकंप का माहौल बना हुआ है I दिनांक 16.07.2025 को जेल के दक्षिण पच्छिम कोना से कोट देवी तक अतिक्रमण हटाया जायेगा I

अतिक्रमण हटाने मे नगर निगम से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, नगर निगम के अमीन प्रवीण कुमार, सामुदायिक सगठक नितेश चौहान, सफाई निरीक्षक संजय कुमार, सफाई कर्मी,नगर थाना से पुलिस पदाधिकारी देव कुमार तिवारी, पुलिस बल उपलब्ध थे I