कोईलवर मे ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौ*त पुलिस जांच में जुटी।

2 days ago 234
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर।पटना–पीडीडीयू रेलखंड के कोईलवर अब्दुल बारी पुल सह रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन पर खंभा संख्या 579/20 के समीप बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौ*त हो गई। बाद में शव बरामद किया गया। फिलहाल मौ*त किस ट्रेन की चपेट में आने से हुई है इसकी जानकारी नही हो सकी है। सूत्रों की माने तो वृद्ध व्यक्ति लाइन पार कर रहे थें तभी किसी ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौ*त हो गई। व्यक्ति का पूरा शरीर क्षत विक्षत अवस्था में ट्रैक पर पड़ा हुआ था। जिससे शिनाख्त करना मुश्किल है। अन्य यात्रियों ने बताया कि बुजुर्ग घी रंग के कुर्ता पहने ट्रैक पार कर रहे थे तभी एक ट्रेन आ गई। हॉर्न देने के बावजुद बुजुर्ग भाग न सकें और ट्रेन की चपेट में आ गए। उनके हाथ मे एक झोला था। झोले के सामान के रूप में लाल साड़ी और गुलाबी पेटिकोट था जो ट्रैक पर पड़ा था।हालाकि व्यक्ति की पहचान नही हो पाई थी।इसकी सूचना मिलते मौके पर पहुँची दानापुर जीआरपी पुलिस ने श*व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है।