ARTICLE AD BOX
दिनांक 01 जनवरी 2026 को नगर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस क्लब के समीप आयोजित मेले में मुफ्त में झूला झूलने को लेकर झूला संचालक एवं कुछ शरारती तत्वों के बीच कहासुनी हुई, शरारती तत्वो द्वारा भाड़े पर कुछ लड़को के द्वारा मारपीट एवं फायरिंग की घटना कारित की गई। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्त को 01 देशी कट्टा एवं 04 जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ लिया गया। पुछ-ताछ के क्रम में उक्त अभियुक्तो द्वारा कचहरी स्टेशन पर मारपीट एवं फायरिंग करने में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया।
इस संबंध में नगर थाना कांड सं0-05/26, दिनांक 01.01.26, धारा-25 (1-बी) ए /26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
- गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता:-
1. प्रताप कुमार, पिता-त्रिलोकी साह, साकिन नलीगंज, थाना-भगवानबाजार, जिला-सारण।
2. आकाश कुमार, पिता-तालकेश्वर प्रसाद, साकिन-शिल्पी चौक, थाना-नगर, जिला-सारण।
- जप्त सामानों की विवरणी :-
1. देशी कट्टा-01, 2. जिन्दा कारतूस-04, 3. मोबाईल-02|
- टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-
थानाध्यक्ष, नगर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी / कर्मी।




















English (US)