छपरा में 40 दिव्यांगजनो को बैट्री चालित मोटराइजड ट्राईसाईकिल का किया गया वितरण।

1 year ago 363
ARTICLE AD BOX

सारण, छपरा 13 जुलाई 2024 सहायक निदेशक, ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सारण के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आज दिनांक 13.07.2024 को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सारण द्वारा बुनियाद केंद्र, सदर पर सम्बल योजना के अंतर्गत कुल 40 लाभुकों को बैट्री चालित मोटराइजड ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया। उप विकास आयुक्त, सारण, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सारण एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति में MTC को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा सम्बल योजना के तहत MTC का वितरण किया जाता है। उक्त योजना का लाभु लेने हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।