छपरा जंक्शन पर RPF/RPSF, डॉग स्क्वाड/ छपरा एवं GRP ने संयुक्त रूप से चलाया फ्लैग मार्च एवं चेकिंग अभियान।

8 months ago 400
ARTICLE AD BOX

दिनांक 28.4.2025 को उच्चाधिकारी के निर्देशन में छपरा जंक्शन पर यात्रियों में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक/RPF छपरा तथा प्रभारी निरीक्षक/ GRP छपरा के नेतृत्व में संयुक्त रूप से RPF/RPSF, डॉग स्क्वाड एवं GRP के द्वारा छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 01,02,03,सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल ऑफिस, बुकिंग हॉल यात्री हॉल एवं फुट ओवर ब्रिज पर फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च के दौरान यात्रियों से पूछताछ करते हुए चेकिंग भी की गई।यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने के संबंध में जानजागरूक किया गया एवं रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 के संबंध में भी जानकारी दी गई।