भोजपुरी समाज सेवा समिति (रजि) बंगलोर ने वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर विनय सिंह को किया सम्मानित।

2 days ago 56
ARTICLE AD BOX

भोजपुरी समाज सेवा समिति (रजि) बंगलोर का मासिक बैठक इंदिरा नगर स्थित प्रधान कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। बैठक में बिहार के छपरा जिले के सिताबदियारा निवासी वरिष्ठ चिकित्सक (सर्जन) डॉ विनय सिंह को आजीवन सदस्यता ग्रहण करने पर भोजपुरी समाज सेवा समिति, बंगलोर के ओर से समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं चेयरमैन संजय सिंह उज्जैन ने अंगवस्त्र एवं समिति का मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। दरभंगा मेडिकल कॉलेज से एम बी बी एस की पढ़ाई करने के उपरांत डाक्टर सिंह पटना मेडिकल कॉलेज सहित देश विदेश के कई भागों में अपना सेवा दे चुके हैं। उन्होंने समाज सेवा का संकल्प लेते हुए कहा कि अब हमारा जीवन केवल समाज को अर्पित है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी भी वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं । हम दोनों लोग ने भोजपुरी समाज सेवा समिति के कार्यकलापों से प्रभावित होकर निस्वार्थ समाज सेवा हेतु भोजपुरी समाज सेवा समिति का आजीवन सदस्यता ग्रहण किया है। 

इस अवसर पर समिति के समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं चेयरमैन संजय सिंह उज्जैन, महासचिव ललितेश्वर प्रसाद सिंह, सचिव गिरीश चन्द्र पाण्डेय सहित अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने डाक्टर विनय सिंह को शुभकामनाएं दी । 

समिति के बैठक में सर्वसम्मति से रविवार 18 जनवरी 2026 को राजा राजेशवरी कल्याण मंडापा, राजा राजेशवरी टेंपल, आस्टीन टाउन में समिति का वार्षिकोत्सव एवं मकर मनाने का निर्णय लिया गया । इसके लिए एक पांच सदस्यीय टीम श्रीमती अनुराधा शर्मा के अध्यक्षता में गठित की गई जिसमें जे पी सिंह को उपाध्यक्ष, यू पी शर्मा को मुख्य प्रबंधक, चन्द्रशेखर सिंह एवं संजय भारती को प्रबंधक मनोनीत किया गया। 

समिति के ओर से गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम हेतु श्रीमती इंदू सिंह के अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय टीम गठित की गई जिसमें कैप्टन रिपु मर्दन को उपाध्यक्ष, संजीत आनंद को मुख्य प्रबंधक, एन के सिंह एवं शिवशंकर साह को प्रबंधक मनोनीत किया गया। 

समिति के सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्री श्रीमती सुनीता पांडेय ने बताया कि समिति 18 जनवरी को अपना 15वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है। इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन तथा मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा । उसी दिन नये कार्यकारणी का चुनाव एवं शपथ ग्रहण होगा तथा पारंपरिक दही-चूड़ा के भोज का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम 10 बजे प्रारम्भ होगा । समिति के पुरुष सदस्य धोती कुर्ता एवं समिति के बंडी में होगे तथा महिला सदस्य केरला साड़ी का परिधान ग्रहण करेंगी । 

26 जनवरी का कार्यक्रम भी 10 बजे प्रारम्भ होगा जिसमें पूर्व सैनिक सुट टाई सेना द्वारा प्रदत मेडल तथा समिति का टोपी एवं बैच पहनेंगे तथा अन्य पुरुष सदस्य समिति के बडी एवं कैप तथा बैच धारण करेंगे।‌ महिला सदस्य तिरंगा साड़ी के साथ समिति का कैप एवं बैच धारण करेगी ।