आरोग्यधाम छपरा के सौजन्य से माला गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन।

3 days ago 35
ARTICLE AD BOX

आज 22/12/2024 को आरोग्यधाम छपरा के सौजन्य से शेरपुर पंचायत के माला गांव के अम्बेडकर कॉलोनी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों गरीब असहाय लोगों का छपरा के जाने माने फिजिशियन छाती पेट मधुमेह नस रोग विशेषज्ञ डॉ ओंकार नाथ एवं स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ के पी मिश्रा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच, ब्लड शुगर जॉच, यूरिक एसिड जॉच, न्यूरोपैथी(नस रोग) जांच , बीपी जाँच कर निःशुल्क दावा वितरण किया गया। डॉ ओंकार नाथ ने बताया कि बहुत सारे मरीज ऐसे मिले जिनका ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ा हुआ था तो बहुतों का Blood Sugar बहुत ज्यादा था उन सभी को निःशुल्क दावा दिया गया और खान पान परहेज योगा के साथ ठंड से बचने के बारे में बताया गया । इस शिविर में ऋषिकेश,रंजन,प्रमोद, उदय, सुमित, राहुल मिश्रा,पप्पू मिश्रा,रौशन(sun pharma), रौशन (corona ) और ग्रामीणों ने अपना बहुमूल्य सहयोग कर सफल बनाए।