ARTICLE AD BOX
भोजपुर NDA समर्पित भाजपा पार्टी से आरा लोकसभा के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने मंगलवार को नामांकन किया।नामांकन से पहले वह लोगों से मिले और जनता से पूछा नामांकन करूं या नहीं। जनता ने समर्थन देते हुए कहा कि बिल्कुल नामांकन करें 2 लाख वोट से विजई बनाएंगे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थी। जिनके साथ आर.के. सिंह ने नामांकन से पूर्व मां आयरन देवी के मंदिर भी पहुंचे, जहां भाजपा महिला मोर्चा ने उनका और उनकी पत्नी का तिलक लगाकर स्वागत किया। आर.के. सिंह ने मां आयरन देवी की आरती की। आयरन देवी मंदिर परिसर में केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह का ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया। सैकड़ो की संख्या में समर्थक मंदिर में पहुंचे हुए थे। आयरन देवी मंदिर परिसर से माता की आरती के बाद आर.के. सिंह नामांकन के लिए निकल गए हैं।आर.के. सिंह ने कहा कि मुझे आयरन देवी का आशीर्वाद है कि विजय हमारी ही नहीं मोदी की होगी।इस देश में शक्ति बढे़गा, नरेंद्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे यह देश पुनः महाशक्ति बनेगा।नामांकन सभा में डिप्टी CM विजय सिन्हा ने कहा कि यह चुनाव बिहार का भविष्य बनाने के लिए है जिस जंगल राज में जातीय लहर के कहर ने डरा दिया था। बिहारी शब्द को जिसने बदनाम किया। वहीं परिवारवाद को बढ़ाता हो। आज नोटों के ढेर पर बैठने वाला बिहारी को लूटने वाला नहीं बल्कि बिहारी की सेवा करने वाला सेवक चाहिए।रामकृपाल यादव राजद छोड़कर भाजपा में क्यों है लालू का चप्पल जूता उठाते थे बेटी का चप्पल उठाने के लिए बोलते थे। यह भ्रष्टाचारी लोग नोटों की ढेर पर सोते हैं यही वह बिहार था जो सम्मान से जीना चाहता था तो अपराधियों की बोली खाता था ना मां समीकरण काम आएगा ना बाप समीकरण आएगा।बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस भारत को नरेंद्र मोदी श्रेष्ठ बना रहे हैं पहले 12वें स्थान पर थे आप और आज पिछले स्थान पर पहुंच गए हैं यहां तो लाल झंडा वाला मोदी कटवा रहा तो मोदी कटवा पार्टी को वोट देना है क्या लोगों को पक्का मकान मिल रहा है 2019 में जैसे आर.के. सिंह जीते तभी 2020 में राम मंदिर बन गया है। लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थे तो क्या किसी को आरक्षण मिला क्या? जब 2015 में एनडीए की सरकार बनी तो महिलाओं को आरक्षण दिया। लालू यादव का बेटा क्रिकेट नहीं खेल पाया पानी धोता रह गया तो इसको मुख्यमंत्री बनाया।अब टूरिस्ट बेटी के रूप में पांचवा आरक्षण आ गया है।लालू बोल रहे हैं कि मुसलमान को आरक्षण मिलना चाहिए तो अब वह सनातन का विरोध कर रहे हैं चारा खाने वाला मटन कैसे खाने लगा? क्या बिहार में कानून का राज बनाना है लालू यादव बोल रहे हैं कि पिछड़ा अतिपिछड़ा दलित और स्वर्ण समाज को मोदी ने 10% आरक्षण दिया है वह आरक्षण को काटकर मुस्लिम समाज को देने का काम करेंगे। एक तो सनातन का विरोध आरक्षण का विरोध और तीसरा लोगों का अपमान करने का काम कर रहे हैं।चिराग पासवान ने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान चल रहा है नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं सांसद ऐसा व्यक्ति हो जो प्रधानमंत्री के बगल में बैठकर आप लोगों के समस्याओं का काम करें। जो काम आर.के. सिंह कर रहे हैं आज मेरे पिता रामविलास पासवान जीवित होते तो वह भी इस मंच पर मौजूद होते उनकी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब आर.के.सिंह यहां से तीसरी बार जीतेंगे।आज कुछ लोग हैं जो भारत के प्रधानमंत्री के बढ़ते विचारों को रोकने का काम कर रहे हैं यह वही लोग हैं जिन्होंने आपातकाल लगाकर सही मायने में लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया । जब तक चिराग पासवान जिंदा है तब तक संविधान को कोई खतरा नहीं है राजद और कांग्रेस के लोग आपका अनाज बंद करना चाहते हैं ।मंदिर से निकलने के बाद रोड शो करते हुए आर.के.सिंह शहर के शीश महल चौक, जेल रोड ,बड़ी मठिया, महादेव रोड बाबू बाजार रमना मैदान के रास्ते नामांकन केंद्र तक गये। रोड शो के दौरान ऊंट और सैकड़ो गाड़ियां केंद्रीय मंत्री के नामांकन में शामिल हुए।इस दौरान हजारों की संख्या में उमड़ी हुई भीड़ थी ।रोड शो के दौरान आर.के.सिंह को जानता अपने घर के छत से मंत्री पर फूलों की वर्षा कर रहे थे ।