ओल्हनपुर में 27 सितंबर होगा मिलन समारोह सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन।

2 weeks ago 173
ARTICLE AD BOX

- बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसुल बलयाबी रहेंगे मुख्य अतिथि।

मढ़ौरा।मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इस्लामिया हाई स्कूल ओल्हनपुर मैदान में 27 सितंबर 2025 यानी शनिवार को जदयू में मिलन समारोह सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है।यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा,जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति की संभावना है.इस अवसर पर बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद मौलाना गुलाम रसुल बलयाबी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.वे जनता जनार्दन से सीधे संवाद करेंगे और विकास एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।वहीं कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व NDA प्रत्याशी विभिन्न गांव में ओल्हनपुर,साहपुर, बलडीहा, खोदाईबाग, मुबारकपुर,माधोपुर, नारायणचक, जगदीशपुर,कालूपुर,फिरोजपुर और मखसूसपुर समेत आसपास के गाँवों में जाकर ग्रामीणों को आमंत्रित किया।उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी बात रखें.इस कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू भी मौजूद रहेंगे.उन्होंने कहा कि जन संवाद का उद्देश्य जनता और नेतृत्व के बीच सीधा संपर्क स्थापित करना है।इससे विकास कार्यों की जानकारी जनता तक पहुँचने के साथ-साथ स्थानीय समस्याओं के समाधान की दिशा भी तय होगी.ग्रामीणों में इस कार्यक्रम को लेकर गहरी उत्सुकता देखी जा रही है.राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का आयोजन जदयू की अल्पसंख्यक और ग्रामीण वोटबैंक में पकड़ को और मजबूत करेगा।आने वाले चुनावी समीकरणों में इसका असर दिख सकता है सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगे हुए है जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष गामा सिंह,जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल सिंह, साबिर खान,साहेब राय,गुड्डू राय,लक्षण साह अरुण राय ,आमिर खान, सदाब आलम,आशिफ खान, वसीम खान,अशोक महतो,लतीफ खान आशिफ खान,परवेज खान,हरेंद्र राय,अफसर खान अजहरुद्दीन खान, मोo समीउल्लाह।