गौरा पंचायत के खालिशपुर में जदयू का जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

2 weeks ago 128
ARTICLE AD BOX

सरकार की योजनाओं और गांव-पंचायत स्तर पर हुए विकास की हुई चर्चा

सबका सम्मान, सबका विकास” सिर्फ नारा नहीं,बल्कि गांव-गांव में दिखने वाली सच्चाई है – अल्ताफ

मढ़ौरा। (ससु)प्रखंड क्षेत्र के गौरा पंचायत अंतर्गत खालिशपुर गांव में रविवार को जदयू द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इसमें सैकड़ों महिलाओं सहित गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया.सभा को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व एनडीए प्रत्याशी मढ़ौरा विधानसभा से अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की नई इबारत लिखी है.आज गांव और पंचायत स्तर पर जितना विकास दिख रहा है,वह नीतीश सरकार की योजनाओं का ही नतीजा है।उन्होंने कहा कि हर पंचायत में नल-जल योजना से घर-घर पाइपलाइन के जरिए शुद्ध पेयजल पहुंचा है.हर घर शौचालय बन जाने से स्वच्छता आई है.हर घर बिजली योजना ने अंधेरे को दूर कर गांवों को रोशन कर दिया है साथ ही 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दी है. गांवों में पक्की सड़कों का जाल बिछ चुका है.पहले जहां बारिश में कीचड़ से लोगों का निकलना मुश्किल होता था,वहीं आज सड़क और गली-नाली योजनाओं से हर बस्ती जुड़ चुकी है.वहीं महिलाओं की आर्थिक भागीदारी पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों के जरिए हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है।स्वरोजगार के लिए दस हजार रुपए की सहायता राशि ने ग्रामीण महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को केवल घर तक सीमित न रखकर उन्हें पंचायत और समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है.आज पंचायतों में 50% आरक्षण का लाभ महिलाओं को मिल रहा है.उन्होंने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम और जीविका समूह जैसी योजनाओं से महिलाएं प्रशिक्षण लेकर रोजगार से जुड़ रही हैं.पोषण आहार योजना और कन्या उत्थान योजना से बेटियों और माताओं को सीधा लाभ मिला है।वहीं बुजुर्गों और असहायों को पेंशन राशि बढ़ाकर 1100 सौ रुपए हो जाने से सहारा मिल रहा है.साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नारा “सबका सम्मान,सबका विकास” सिर्फ नारा नहीं, बल्कि गांव-गांव में दिखने वाली सच्चाई है.महिला जिला अध्यक्ष कुसुम देवी, डाo रामेश्वर प्रसाद यादव ,जयनाथ मांझी,लाल बाबू राय,कामेश्वर राय,प्रदीप प्रसाद, नागेंद्र गुप्ता,जमालुद्दीन अंसारी,कामेश्वर प्रसाद,अनिल साह,केदार राय, धीरेन्द्र कुमार,इत्यादि शामिल रहे।