ARTICLE AD BOX
मशरक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि यदि मशरक प्रखंड के किसी भी पंचायत के किसी भी गांव के रहने वाले है और आपके नाम से सरकारी राशनकार्ड हैं और उसके जरिए अगर आप मुफ्त राशन लेने की सुविधा उठाते हैं लेकिन आपने अभी तक राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी प्रोसेस पूरी नहीं की है तो जल्दी ये काम करा लें। नियम के अनुसार परिवार के सभी सदस्यों के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी है। इसके लिए सभी सदस्यों का आधार कार्ड से फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन जरूरी है। राशन कार्ड पर जिस-जिस सदस्य का नाम है उसकी ई-केवाईसी के लिए आप जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के यहां जाकर करा सकते हैं जिसके लिए 31 दिसम्बर तक की समय सीमा तय की गयी हैं। तय समय-सीमा के अंदर अगर किसी सदस्य की ई-केवाईसी नहीं कराया जाता है तो उसका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।