ओवरलोड वाहनों से सड़क,पुल और ओवर ब्रिज हो रहे क्षतिग्रस्त।

4 months ago 72
ARTICLE AD BOX

सारण।छपरा मशरक एस एच 90 और एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर लगातार चल रही ओवरलोड वाहनों से सड़क, पुल और ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त होते जा रहे है। वहीं हनुमान मंदिर मशरक के पास सड़क पर गढ़ा खतरनाक हो गया है कि बाइक से चलने वाले लोग दिन हो या रात गढ्ढे में गिर जाते है और घायल हो जाते है। और ऐसी दुर्घटना आए दिन होती रहती है। ओवरलोड गाड़ियों की चेकिंग प्रशासन भी खानापूर्ति के लिए कभी कभार कर लेती है। सूत्रों ने बताया कि प्रशासन वैसे ओवरलोड ट्रकों की जांच करती है जो सामने से गुजरती है। वहीं प्रशासन के सड़क पर उतरते ही सेटिंग करने वाले फोन से सूचना दे देते हैं जिंससे ओवरलोड ट्रक का परिचालन रूक जाता है।हाल ही में मशरक में उद्घाटन हुए रेलवे ओवरब्रिज पर भार क्षमता पैंतीस टन तक तय किया गया है लेकिन उस पर लगभग साठ से अस्सी टन तक ओवरलोड गाड़ियां गुजरती है। ओवरब्रिज के निर्माण कराने वाले संवेदक और इंजीनियर कहते है कि अगर इस तरह से इस ओवरब्रिज पर परिचालन होता रहे तो सड़कों और ब्रिज की आयु कम होती जाएगी जिससे सरकार को काफी नुकसान होगा।