बड़हरा के बूथ संख्या 78 पर मतदाताओं ने नहीं किया मतदान

5 months ago 77
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर। लोकसभा के सातवें तथा अंतिम चरण के चुनाव में बड़हरा विधानसभा में मतदान शनिवार को किया गया। चुनाव को लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद दिखी। वही मतदाताओं ने भी मतदान करने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रखंड के बूथ संख्या 48, 44 तथा 45, बूथ संख्या 105 व 106, बुथ संख्या 129 व 128, बुथ संख्या 85, 86, 87 और बुथ संख्या 66, 67, 68 व 69 समेत अन्य कई बूथों पर पीने की पानी, छाया करने की व्यवस्था नहीं हुआ था। मतदाता उदयनाथ सिंह, अनिल कुमार सिंह तथा शुभम पांडेय ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा ओआरएस के घोल, पीने की पानी, मेडिकल की व्यवस्था व शौचालय की व्यवस्था समेत कई अन्य व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया था। बावजूद प्रखंड के कई बूथों पर इन चीजों की व्यवस्था नहीं की गई थी। दिव्यांग मतदाता मनोज कुमार ने बताया कि बुथ संख्या 105 पर व्हीलचेयर का व्यवस्था नहीं था। इससे कड़ी धूप में ही हमको बूथ पर जाकर अपना मतदान करना पड़ा। वहीं बड़हरा प्रखंड के पुराना सबलपुर गांव में बूथ संख्या 78 पर मतदाताओं ने वोट नहीं किया। उनका कहना था कि हमारे गांव में आजादी के बाद से आज तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। सड़क नहीं बनेगा तो हमारे गांव के लोग वोट नहीं देंगे। सिन्हा पंचायत में जीविका दिदियों ने गीत गाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। दूसरी ओर खवासपुर ओपी क्षेत्र के खखन टोला गांव के समीप उत्तर प्रदेश के सीमा पर सीआईएसएफ के जवान तथा जिला पुलिस बल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे दिन तैनात रहे। इस दौरान गंगा नदी मे खवासपुर ओपी पुलिस पूरे दिन नाव से गस्ती करती दिखी। सिन्हा गांव के समीप फ्लाइंग स्क्वायड टीम में शामिल दरोगा बसंत झा कड़ी धूप के कारण बेहोश होकर गिर पड़े। इस दौरान दरोगा का स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया गया। दूसरी ओर एकवना गांव के बूथ संख्या 52 व 53 पर प्रोजाईडिंग अधिकारी लू लगने के कारण बेहोश हो गए। इस दौरान सीएचसी के डॉक्टर ने उनका समुचित इलाज किया। जिसके बाद वह ठीक होकर अपना काम करते नजर आए। चर्चित समाजसेवी सह उद्योगपति अजय कुमार सिंह ने अपने गांव बखोरापुर के बूथ संख्या 114 पर अपने माता तथा पत्नी के साथ मतदान किया।