आगामी बिहार विधान सभा आम चुनाव, 2025 के आलोक में बैठक।

2 weeks ago 203
ARTICLE AD BOX

- सचिव, मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अध्यक्षता में सारण प्रमंडल के मद्यनिषेध कार्यों की समीक्षा बैठक।

आज दिनांक-25.09.25 को पूर्वाह्न 11 बजे, सचिव, मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में सारण प्रमण्डल के मद्यनिषेध कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक (मद्यनिषेध), बिहार, पटना तथा प्रमण्डल स्तरीय पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा एवं चर्चा की गई:-बैठक में आगामी बिहार विधान सभा चुनाव-2025 को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित बिंदुओं पर

1. जहरीली शराब से संबंधित लंबित कांडों की अद्यतन स्थिति।

2. चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा स्थापित इंटर स्टेट बॉर्डर चेक पोस्ट, मिरर चेक पोस्ट एवं हॉट स्पॉट्स की कार्यप्रणाली।

3. स्पिरिट बरामदगी हेतु की जा रही कार्रवाई एवं आरोप पत्रित स्पिरिट कारोबारियों की वर्तमान स्थिति का सत्यापन।

4. शराब कारोबारियों के विरुद्ध की गई प्रीवेंटिव एक्शन।

5. चुनावी अवधि में अवैध शराब की रोकथाम के लिए विशेष रणनीति।

बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक सारण क्षेत्र, छपरा, जिलाधिकारी, सारण, एसएसपी सारण, सिवान एसपी एवं जिलाधिकारी, गोपालगंज एसपी एवं जिलाधिकारी, तथा अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही अनुमंडल स्तर के पुलिस पदाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित प्रतिवेदन के साथ बैठक में शामिल हुए बैठक के दौरान यह स्पष्ट किया गया कि चुनावी अवधि में मद्यनिषेध कानूनों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा तथा अवैध शराब की रोकथाम हेतु निरंतर छापेमारी और चौकसी बढ़ाई जाएगी। सीमा क्षेत्रों पर सघन निगरानी एवं समन्वय के माध्यम से शराब तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।