नर हो या नारी, मतदान करना सबकी जिम्मेवारी

2 weeks ago 177
ARTICLE AD BOX

छपरा।नर हो या नारी मतदान करना सबकी जिम्मेवारी, लोकतंत्र का है आधार वोट ना हो कोई बेकार जैसे दर्जनों मतदाता जागरुकता के नारों से इसुआपुर का सिसवा गांव गूंज उठा। 

शनिवार की सुबह माध्यमिक विद्यालय सिसवा के छात्रों ने हाथों में स्लोगन लेकर जागरुकता अभियान चलाया। गांव भ्रमण करते हुए निर्वाचक साक्षरता क्लब के छात्रों ने जनता को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित किया।

उधर उच्च माध्यमिक विद्यालय पीर मकेर में छात्राओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर निर्वाचकों से मतदान की अपील की। अमनौर के उच्च माध्यमिक विद्यालय कटसा, नगरा के उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय आतानगर, माझी, रिवीलगंज, छपरा सदर सहित अन्य कई प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली बनाते हुए आम जनता को जागरूक किया गया। 

बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक पूजा कुमारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर अबतक जिले के 684 उच्च उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया जा चुका है, जिनके कार्यक्रम समन्वयक और कैंपस एंबेसडर के द्वारा विद्यालय एवं उनके पोषक क्षेत्र में जागरूकता अभियान चला कर ग्रामीणों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।