बड़हरा मे गंगा व सोन नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि जारी,बाढ़ का खतरा मंडराया

3 months ago 178
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड मे गंगा व  सोन नदी के जलस्तर में लगातार तीन दिनों से तेजी से वृद्धि होने से बड़हरा प्रखंड सहित भोजपुर जिला के पांच और प्रखंडो में आगामी संभावित बाढ़ का खतरा बढ़ गया है । आगामी 24 घंटे में गंगा नदी का जलस्तर में इसी तरह से बढ़ोतरी जारी रही तो इसका जलस्तर खतरे का निशान पार कर इसका पानी इससे ऊपर बहने लगेगा । बुधवार के दिन गंगा नदी का जलस्तर 52.20 मीटर पर पहुंच गया था ।  गंगा नदी का जलस्तर अभी खतरे के निशान से मात्र 88 सेंटीमीटर नीचे बह रही है । अनुमान लगया जा रहा है कि गुरुवार के शाम तक गंगा में जल वृद्धि इसी तरह जारी रही तो इसका जलस्तर खतरे का निशान के करीब पहुंच जाएगा  । गंगा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि के बाद इसका पानी तटवर्तीय इलाके के लगभग सैकड़ो एकड़ खेतो में फैल गया है।इसका पानी ज्यादा दिनों तक खेतो में जमा रहा तो उसमें लगी फसल को नुकसान पहुच सकता है । इस नदी के जलस्तर में जारी लगातार वॄद्धि को।देख किसान अपनी खेत मे लगी फसल को लेकर काफी चिंतीत नजर आ रहे । वही बड़हरा प्रखण्ड में बाढ़ का खतरा मंडराने से प्रखंडवासीयो में इसका खौफ पैदा हो गया । बाढ़ आने को लेकर लोग जरूरत के सामान घर मे रखने के साथ इससे निपटने की तैयारी में जुट गए है । पशुपालकों को बाढ़ आने के बाद पशुओं के चारा का बहुत बड़ा समस्या उत्पन्न हो जाता । जिसके लिए लोग अभी से ही उसकी व्यवस्था में लग गये है । बड़हरा में बाढ़ का पानी नेकनामटोला, बखोरापुर,लौहर आदि पंचायत के बधारो में तेजी से फैल रहा हैं ।वही बुधवार के दिन जलस्तर में वृद्धि होने के बाद इसका पानी नेकनाम टोला लिंक पथ पर चढ़ गया है । बाढ़ का पानी लौहर बखोरापुर मुख्य मार्ग के किनारे पहुंच गया है । आज इस पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने का अनुमान लगाया जा रहा है । नदी के जलस्तर इसी तरह से वृद्धि जारी रही तो इसका पानी बहुत जल्द प्रखण्ड के अन्य मुख्य मार्गो पर चढ़ जाएगा । जिसके बाद इस पर आवागमन बाधित हो जाएगी । बाढ़ नियंत्रण विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक गंगा व सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रहने की संभावना व्यक्त की है । इस विभाग के एस्क्यूटीव अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि संभावित बाढ़ की खतरा को देख इसकी सभी तरह की पूरी कर ली गयी है । भोजपुर जिला के सभी तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है ।