पेंडिंग एग्जाम को लेकर जेपीयू कुलपति से मिला युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल।

3 months ago 69
ARTICLE AD BOX

आज दिनांक 7 अगस्त 2024 बुधवार को सामाजिक संगठन युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा का एक वृहद प्रतिनिधिमंडल जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रमेंद्र कुमार बाजपेई से मिलकर लगभग 2 घंटे गंभीर चर्चा कर शैक्षिक समस्याओं के निदान की दिशा में सार्थक परिणीति आगे बढ़ने की दिशा में कदम बढ़ाया। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र समस्याओं के प्रमुख मुद्दों में पीजी सेशन 2020- 2022 सेकंड एवं थर्ड सेमेस्टर परीक्षा परिणाम घोषित करने,पीजी सेशन 2023- 25 में नामांकन आरंभ करने, स्नातक एवं स्नातकोत्तर के टीआर उपलब्ध कराने, स्नातक द्वितीय खण्ड 2020-23 परीक्षा फल घोषित करने, गूगल फॉर्म द्वारा भरे गए डिग्री सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने के संबंध में, b.ed के द्वितीय वर्ष के परीक्षा आयोजित कराने, डिग्री सर्टिफिकेट तत्काल उपलब्ध कराने संबंधित समस्याएं, 2020-23 के स्नातक पार्ट सेकंड के अंक पत्र उपलब्ध कराने एवं स्नातक सत्र 2020-23 के तृतीय खंड के परीक्षा आयोजित कराने, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निदान, स्पॉट एडमिशन शुरू करने, प्रिंटेड मार्कशीट विश्वविद्यालय के माध्यम से महाविद्यालयों में उपलब्ध कराने, स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विभिन्न भागों के पेंडिंग रिजल्ट को सुधार कर तुरंत परीक्षा परिणाम घोषित करने, अर्जेंट डिग्री के लिए लगाए गए अतिरिक्त शुल्क को खत्म करने, छात्रों के लिए में आई हेल्प यू गठन करने आदि विभिन्न समस्याओं से कुलपति महोदय को अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा के संरक्षक शेख नौशाद एवं अध्यक्ष अमित नयन ने किया। कुलपति महोदय ने इन सभी बातों पर गंभीरता पूर्वक ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने छात्र नेताओं को कहा कि मार्कशीट संबंधित समस्याएं एवं अर्जेंट डिग्री के लिए अब कोई भी अतिरिक्त शुल्क विश्वविद्यालय द्वारा चालान के रूप मेंनहीं लिया जाएगा। 1 महीने के अंदर अर्जेंट और जनरल सभी डिग्री सर्टिफिकेट को छात्रों को उपलब्ध कराने की बात कही। प्रोफेसर वाजपेई ने कहा कि जल्द ही छात्राओं के लिए गर्ल्स हॉस्टल की समुचित रूप से व्यवस्था की जाएगी ताकि छात्राओं को किसी भी तरह की समस्या विश्वविद्यालय कैंपस में ना हो। संगठन के संरक्षक शेख नौशाद ने कहा कि अंक पत्र, डिग्री सर्टिफिकेट छात्रों को सुगमता से उपलब्ध हो। संगठन के अध्यक्ष अमित नयन ने कुलपत महोदय से कहा कि तत्काल डिग्री  के लिए लिए गए चालान को तत्काल बंद किया जाए, डिग्री सर्टिफिकेट में होने वाली समस्याओं के निदान के लिए परीक्षा विभाग का पूरा सहयोग मिले ताकि छात्रों को डिग्री सर्टिफिकेट मिलने में सहूलियत मिले। संगठन के उपाध्यक्ष  रोहित रमन सिंह ने कहा कि परीक्षा परिणाम समय पर घोषित किया जाए ताकि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र- छात्राओं को बैठने का मौका मिले। संगठन के महासचिव शादाब अहमद मजहरी ने कहा कि छात्र समस्याओं का निदान शीघ्र हो। वहीं राजेंद्र कॉलेज अध्यक्ष सिम्मी सिंह जगदम कॉलेज इकाई के अध्यक्ष अमृत कुमार मौर्य एवं नंदिता सिंह ने सिंह ने संयुक्त संबोधन में छात्रों से कहा कि अकादमी की व्यवस्था को जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से शेख नौशाद, अमित नयन, रोहित रमन सिंह, शादाब अहमद मजहरी, सूर्य प्रताप सिंह, अमृत कुमार मौर्य, जितेश कुशवाहा, सिमी सिंह, नंदिता सिंह, गोलू कुमार राम, राजीव, रोशन आदि छात्र-छात्रा मौजूद थे।