JPU में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में रिक्त सीटों पर नामांकन हेतु आवेदन की तिथि विस्तारित।

4 months ago 57
ARTICLE AD BOX

छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 4 वर्षीय स्नातक सीबीसीएस पाठ्यक्रम (सत्र-2024-28) में रिक्त सीटों पर नामांकन हेतु आवेदन की तिथि को विस्तारित कर दिया गया है। आज दिनांक- 30/6/2024 को आवेदन की अंतिम तिथि थी। छात्रहित में माननीय कुलपति महोदय ने आवेदन की प्रक्रिया को दिनांक- 5/7/2024 तक विस्तारित करने का निर्देश जारी कर दिया है। यह नामांकन प्रथम मेधा सूची से नामांकन के बाद शेष बचे हुए सीटों पर की जाएगी। विदित हो कि कई सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं द्वारा तिथि को विस्तारित करने का लगातार अनुरोध किया जा रहा था चूंकि कई बार नेटवर्क की समस्या या फिर कुछ तकनीकी समस्या के कारण इन क्षेत्रों के छात्र-छात्रा आवेदन करने से वंचित रह गए हैं। इसपर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए माननीय कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई द्वारा छात्रहित में उन छात्र-छात्राओं को एक और मौका देने का निर्देश दिया गया है। छूटे हुए अभ्यर्थी पूर्ववत विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट www.jpv.ac.in पर दिनांक-05/07/2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इन अभ्यर्थियों के लिए मेधा सूची का प्रकाशन दिनांक - 06/07/2024 को किया जाएगा। इस मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थी दिनांक-09/07/2924 तक  नामांकन करा सकते हैं। दिनांक-10/07/2024 को इंडक्शन प्रोग्राम के साथ ही कक्षाओं का संचालन प्रारंभ हो जाएगा।

नामांकन आवेदन हेतु निर्धारित शुल्क 300/- (तीन सौ रुपए) विश्वविद्यालय के खाता संख्या 092501006407 IFSC Code : ICIC0000925

J P University Collection Fund में  जमा कराएंगे।